लखीसराय, अप्रैल 27 -- बड़हिया, एक संवाददाता। दानवीर भामा शाह की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को नगर के वार्ड संख्या 15 स्थित गणेश मंदिर परिसर में तैलिक साहु समाज परिवार की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता तेली साहु समाज के प्रखंड अध्यक्ष नारायण प्रसाद पप्पू ने किया। बैठक में समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर जिला मुख्यालय स्थित केआरके मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिसमें बताया गया कि लखीसराय में नगर भ्रमण यात्रा के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय के कबैया रोड स्थित शिवम मैरेज हॉल को स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। बैठक में भामा शाह के जीवन और उनके विचारों पर भी चर्चा की गई...