जहानाबाद, अप्रैल 22 -- नेताओं ने कहा, तैली समाज को पूरा हक और अधिकार मिलना चाहिए अरवल परिसदन में तैली समाज के अधिकारों पर हुई चर्चा अरवल, निज संवाददाता। शहर के परिसदन में वैश्य एवं तैली समाज के बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जय साहू ने किया। बैठक में मई माह में आयोजित होने वाले पटना के बापू सभागार में भामाशाह सम्मान समारोह की सफलता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पटना से आए शिशिर कुमार ने कहा कि भामाशाह सम्मान समारोह को सभी मिलकर ऐतिहासिक बनाएं। अरवल जिले से अधिक से अधिक लोग आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों। उन्होंने कहा कि तैली समाज को पूरा हक और अधिकार मिलना चाहिए, राजनीतिक में मजबूती भागीदारी केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार को देना होगा। इसके लिए तैली समाज लगातार समाज में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि त...