पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। तैलिक साहू समाज की पलामू जिला यूनिट ने रविवार को दानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती मनाई। मेदिनीनगर सिटी के आबादगंज स्थित तैलिक साहू समाज छात्रावास परिसर में कार्यक्रम किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि सह तैलिक साहू समाज के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष रामदास साहू ने दीप प्रज्वलित कर दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और दानवीर भामाशाह, समाज में मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले महापुरुषों विख्यात है। इसने समाज को सकारात्मक प्रेरणा मिलती है। दोनों जैसा सामर्थ्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो, इसके लिए तैलिक साहू समाज अनवरत प्रयास करता रहेगा। रामदास साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह इतिहास में दर्ज हुआ वह तारा है जो हजारों सालों तक समाज के लिए प्रेरणास्रोत ब...