हापुड़, मई 1 -- हापुड़। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर मंगलवार रात को दानवीर भामाशाह जयंती का भव्य आयोजन व्यापारिक गोष्ठी के रूप में किया गया। इस अवसर पर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में व्यापारी समुदाय ने उनके त्याग, दानशीलता और समाज सेवा के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि भामाशाह का जीवन हर व्यापारी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। जिस प्रकार उन्होंने महाराणा प्रताप के जंगलों में खाक खांगने के समय में अपने सर्वत्र धन को देकर उन्हें दोबारा मेवाड़ राज्य का राजा बना दिया था, उसी प्रकार देश का हर व्यापारी राजस्व देकर सरकार को चलाने का कार्य कर रहा है। व्यापारी उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया...