मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में 6 नवंबर को मतदान होना है। प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत मुंगेर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को गांधी चौक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नैतिक मतदान रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान मुंगेर मंच द्वारा प्रतिभागियों को सशक्त लोकतंत्र के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) के आइकॉन राजन कुमार, जो दानवीर कर्ण के अवतार में लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कर्ण के ऐतिहासिक चरित्र को जीवंत करते हुए मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। राजन कुमार ने कहा कि, कर्ण ने सोना दान किया था, तुम वोट दान करो, लोकतंत्र को महान करो, वोट देना ही असली दान है। जाग...