गढ़वा, जून 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड के मधेया पंचायत भवन में मुखिया बसंत चौबे की अध्यक्षता में दानरो महोत्सव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोग एक स्वर में नदी को बचाने का संकल्प लिया। बैठक में मुखिया ने कहा कि नदी का अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। वहीं शहर के कचरे को नदी में फेंक दिया जा रहा है। उसके कारण नदी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नदी को बचाने के लिए नदी के किनारे पेड़ लगाया जाएगा। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि नदी में पुल बना रहे संवेदक के द्वारा नदी से ही बालू का उठाव किया जा रहा है। उस नदी में अवैध खनन भी हो रहा है। उसपर उन्होंने रोक लगाने की मांग की। बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि नदी को बचाने के लिए नदी के किनारे सभी के सहयोग से पेड़ लगाया जाएगा। समय-समय पर साफ सफाई भी किया जाएगा। उसके साथ ही ग...