गढ़वा, मार्च 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने गुरुवार को विधान सभा सत्र में दानरो नदी में माली मोहल्ला (टंडवा)और पुरानी बाजार के बीच पुल निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस जगह पर प्रत्येक वर्ष मोहल्लेवासी आपसी सहयोग से ह्यूम पाइप लगाकर व मिट्‌टी भरकर पीपा पुल का निर्माण करीब दस लाख रुपये की लागत से कराते हैं। बरसात के दिनों में बाढ़ के पानी में पीपा पुल बह जाता है। उन्होंने कहा कि पीपा पुल से दलित, पिछड़े व आदिवासी समाज के 50 हजार लोग आवागमन करते हैं। वहीं सब्जी विक्रेता, ठेला-खोमचा वाले, मजदूर का प्रतिदिन आवागमन होता है। इस जगह के करीब 150 मीटर दूरी पर पूर्व के निर्माण कराया गया पुल है जो काफी सकीर्ण व पुराना है। उसमें प्रतिदिन घंटों जाम लगी रहती है। विधायक ने कहा कि इस स्थान पर वर्ष 2014 में तत्कालीन मंत्री सु...