गढ़वा, जून 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को दानरो नदी किनारे अवस्थित लगभग 30 गांवों के सक्रिय समाजसेवियों के साथ संवाद होगा। एसडीएम ने प्रत्येक गांव से कम से कम एक दो पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी कॉफी संवाद शामिल होने की अपील की है। एसडीएम ने बताया कि लगभग पूरी की पूरी दानरो नदी सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत प्रवाहित होती है। डंडई प्रखंड की सीमा पर स्थित पनघटवा डैम से उद्गम के उपरांत डंडई, मेराल और गढ़वा सदर प्रखंड के कई गांवों से होते हुए बेलचंपा में कोयल नदी के साथ संगम स्थल तक इसका प्रवाह क्षेत्र है। इसलिए इस नदी के संरक्षण का दायित्व भी सदर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों का बनता है। उन्होंने बताया कि दानरो नदी पनघटवा डैम से निकलकर बुल्का (बैरिया दामर), डंडई, झकर...