गढ़वा, जून 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कॉफी विद एसडीएम में सदर अनुमंडल क्षेत्र के उन 20 गांवों का प्रतिनिधित्व करते हुए 40 लोग पहुंचे। एसडीएम संजय कुमार ने दानरो किनारे बसे 28 गांवों में से प्रत्येक गांव के दो-दो लोगों को "कॉफ़ी विद एसडीएम" में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि दानरो नदी के संरक्षण के लिए तट पर अवस्थित सभी 28 गांवों में दानरो क्लब गठित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी से लेकर अगले वर्ष पर्यावरण दिवस तक पूरे एक साल तक चलने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में दानरो महोत्सव की शुरुआत का प्रस्ताव लाया गया। 20 अलग-अलग गांवों से पहुंचे 40 प्रतिनिधियों में जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, मुखिया, बीडीसी सहित आम नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी भी शामिल रहे। ...