रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के दानपुर में मंगलवार को विधायक शिव अरोरा ने दो विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। उन्होंने डी.डी. जोशी के घर से हरजीत कम्बोज के घर तक बनने वाले सीसी मार्ग का शुभारंभ पूर्व प्रधान पूजा वर्मा से नारियल फोड़कर कराया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि दानपुर सामिया क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पहले भी कई योजनाएं पूरी की गई हैं और आने वाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होगी। इसके अलावा विधायक अरोरा ने दानपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते कार्यों की रफ्तार धीमी रही थी, लेकिन अब सभी लंबित कार्य जल्द शुरू कर जनता को समर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरा...