रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शांतिपुरी सत्संग आश्रम स्थित मां नंदा देवी मंदिर प्रांगण में रविवार को दानपुर समाज कल्याण सोसाइटी की ओर से तृतीय तराई-भाबर मिलन एवं दानपुर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पहाड़ी कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शक जमकर झूमे। महोत्सव का शुभारंभ दानपुर के ईष्ट देवता के डंगरिया रामसिंह कोरंगा, चांचरी गायक जसपाल सिंह कोरंगा और सेवानिवृत्त जिला चिकित्साधिकारी (होम्योपैथ) डॉ. बीडी जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने दानपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों कपकोट, सामा, गोगीना, रामगंगा घाटी और पिंडर घाटी से आए लोगों व कलाकारों का स्वागत किया। महोत्सव में कुमाऊं के प्रसिद्ध लोकगायक ललित कपकोटी उर्फ बब्लू, कुंदन कोरंगा, पुष्कर महर, नेहा कोरंगा, उभरते युवा लोकगायक कमल मेहरा, पुष्पा देवी, राकेश...