बागेश्वर, अगस्त 6 -- कपकोट क्षेत्र आपदा और भूकंप की दृष्टि से जोन पांच में आता है। इसके बावजूद यहां के लोग संचार सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। लोग बीएसएनएल के भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं। तीन दिन से बीएनएसएन सेवा पटरी से उतरी है। इस कारण दानपुर क्षेत्र जिला, तहसील मुख्यालय से कट गया है। क्षेत्र में आपदा होने पर भी वह इसकी सूचना आपदा कंट्रोल नहीं दे पा रहे हैं। लोगों ने विभाग से जल्द सुविधा सुचारू करने की मांग की है। संचार सुविधा से महरूम बदियाकोट, किलपारा, सोराग, खाती, धूर, कर्मी, बघर, विनायक, शामा-लीती, फरसाली, भराड़ी तथा कपकोट एक लाख से अधिक लोग संचार सुविधा से वंचित हैं। भराड़ी से आगे सिर्फ बीएसएनएल की सेवा है। वह भी पटरी से उतरी हुई है। तीन दिन से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। लोग अपने प्रवासी बच्चों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं, ...