खगडि़या, मार्च 18 -- दाननगर पटेल पार्क में शिवाजी की मनाई जाएगी पुण्यतिथि ::: जरूरी::: दाननगर पटेल पार्क में शिवाजी की मनाई जाएगी पुण्यतिथि पटेल जागृति मंच ने की बैठक, लिए गए कई निर्णय आगामी 3 अप्रैल को पुण्यतिथि मनाने का लिया निर्णय खगड़िया, नगर संवाददाता आगामी तीन अप्रैल को शिवाजी की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन दाननगर पटेल पार्क में किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को शहर के मथुरापुर टीकारामपुर में आयोजित पटेल जागृति मंच के बैठक में ली गई। बैठक क ी अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रोहित पटेल ने की। इस दौरान वर्त्तमान राजनीति में पटेलों की भूमिका विषय पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि वे लोग पूरी तरह से संगठित होकर अपनी एकजुटता दिखाएंगे। इसके साथ ही आगामी तीन अप्रैल को पुण्यतिथि समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को लेकर जि...