मथुरा, जनवरी 19 -- कस्बा के दानघाटी मंदिर के समीप सोमवार शाम थाने के सामने एक दुकान पर रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गिरिराज़ दानघाटी मंदिर मार्ग पर लक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने भगवान दास सैनी की श्री गिरिराजजी परांठे वाले के नाम से दुकान है। सोमवार शाम अचानक सिलेंडर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। भीड़भाड़ वाले व्यस्ततम इलाके में आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना पर सीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी भगवत सिंह मय पुलिसफोर्स के मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने लोगों का आवागमन बंद कराकर आग पर बमुश्किल काबू पाया...