अलीगढ़, सितम्बर 7 -- ग्राम पंचायत की जमीन से अवैध निर्माण हटाया दादों, संवाददाता। ग्राम पंचायत बोनई की वर्तमान प्रधान चंदनवती देवी पत्नी अनोखेलाल के द्वारा बीते 5 जुलाई को अतरौली में जिलाधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में लगे समाधान दिवस के दौरान गांव के ही किताबसिह व ऑफिसर पुत्रगण भोगसिंह व उनके अन्य परिवारीजनों पर ग्रांम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करके मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा था। आरोप लगाते हुए तहसील दिवस अतरौली में जिलाधिकारी से शिकायत की थी। उक्त शिकायत का संज्ञान में लेते हुए। ग्राम पंचायत की जमीन से कब्जा मुक्त करने के उपजिलाधिकारी अतरौली को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए थे। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोनई की प्रधान चंद्रनवती का कहना था। गांव के ही किताब सिंह, ऑफिसर व उनके अन्य परिवारीजनों के द्वारा ग्राम पंचायत की करीब 7 बीघा...