अलीगढ़, अगस्त 15 -- मायके में महिला ने फांसी लगाकर की खुदखुशी बबीता का आगरा से दिमागी बीमारी का हो रहा था इलाज दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव खुशीपुरा निवासी उमेशसिंह की 27 वर्षीय बेटी बबीता कुमारी पत्नी बबलू ने बुधवार रात मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार आठ साल पहले उसकी शादी संभल जिले के थाना जुनाबई क्षेत्र के गांव दिवारी खुर्द में हुई थी। करीब आठ महीने से ससुराल में विवाद के चलते वह मायके में रह रही थी। देर शाम कमरे में सोने के बाद वह सुबह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के दो बेटे और एक बेटी ससुराल में रहते हैं। परिजनों के मुताबिक बबीता आगरा अस्पताल से दिमाग की बीमारी का इलाज करा रही थी। और इसी को लेकर परेशान रहती...