अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- दादों, संवाददाता। कस्बा आलमपुर चौराहा सांकरा अलीगढ़ मार्ग पर नगला लाले निवासी वीरपाल यादव की चक्की के समीप दो बाइक सवारों में आमने-सामने से भिंडत में एक ही बाइक पर बैठे चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर आई एंबुलेंस से घायलों को छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उनकी हालत खराब होने के चलते डॉक्टर ने जिला अस्पताल अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। घायलों के परिजन उनका इलाज के लिए निजी अस्पताल में करा रहे हैं। क्षेत्र के गांव सिहानी फरीदपुर निवासी राजेश पुत्र कमलसिंह अपने भतीजे सीटूकुमार पुत्र पप्पू के साथ बीते सोमवार को देर शाम बाइक से कस्बा आलमपुर चौराहे पर घरेलू काम से जा रहे थे। जैसे ही अपने गांव से सांकरा-अलीगढ़ मार्ग पर नगला लाले निवासी वीरपाल यादव की आटा चक्की कस्बा आलमपुर के कर...