अलीगढ़, सितम्बर 16 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि वह बाहर रहकर महनत मजदूरी करता है। उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन व छोटा भाई पिता के साथ गांव में रहता है। मां की मौत के बाद पिता ने दूसरा निकाह कर लिया था। लेकिन वह महिला उनको छोडकर चली गई। युवक ने बताया कि सोमवार को उसकी बहन ने फोन पर जानकारी दी कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे वह घर में सो रही थी। आरोप है कि तभी पिता ने उसके कमरे में पहुंचे और उसके साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। बहन ने यह भी बताया कि पिता ने पहले भी कई बार अश्लील हरकत की और दुष्कर्म भी किय...