अलीगढ़, अगस्त 10 -- दादों में दरोगा से मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद दादों, संवाददाता। दरोगा से मारपीट की घटना आसपास की दुकानों पर लगे कैमरे में कैद हुई है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस ने कैमरों से फुटेज निकालकर अपने कब्जे में ले ली है। आरोप है कि फुटेज को डिलीट कार दिया गया है। घटना में दरोगा के भौंह व नाक में चोट आई है। इसके अलावा शरीर पर कई जगह गुम चोटें हैं। प्रधान को अपमानित करने के बाद हुआ था हंगामा : पांच दिन पहले चार अगस्त को प्रधान देवेंद्र सिंह यादव अतरौली की ओर से लौट रहे थे। आलमपुर चौराहे पर बैठे दरोगा से बात करने की कोशिश की। आरोप है कि दरोगा ने भड़ककर गिरेबां पकड़ लिया और मारपीट करते हुए थाने ले जाकर बंद कर दिया था। अपमानित करने पर तमाम समर्थकों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया था। उस समय थाना प्रभारी ने लोगों ...