अलीगढ़, सितम्बर 15 -- दादों। कस्बा निवासी रज्जो देवी पत्नी सुरेश चन्द्र ने रविवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया, मैं घर पर अकेली रहती हूँ। मेरे परिवार वाले बहार रहते है। बीते शनिवार की रात करीब 8 बजे गांव का ही कुछ लोग मेरे घर के दरवाजे पर बैठकर जुआ खेल रहे थे। मेरे मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर उतारु हो गये व जान से मारने की धमकी देने लगे। रविवार को दोपहर करीब 1 बजे मेरे बेटे राकेश कुमार ने जुआ खेलने को कस्बा निवासी युवकों से मना किया। इसी बात पर मेरे बेटे के साथ जुआ खेलने वाले युवकों ने लात-घूंसों से मारपीट कर दी। मारपीट के कुछ देर बाद ही कस्बा निवासी बंटी अपने घर से जान से मारने की नियत से चारा काटने वाले दरांत से काटने पर उतारु हो गया। जिसकी विडियो रिकॉर्डिंग मेरे बेटे के पास है। पीड़ित राज्जो देवी ने अपने...