अलीगढ़, नवम्बर 30 -- n पोस्टमार्टम के बाद रविवार काे दाेनाें के शवाे का किया अन्तिम संस्कार n दोनों लोग नोएडा में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। दादाें, संवाददाता। क्षेत्र के गांव भमोरी खुर्द निवासी 32 वर्षीय लोकेंद्र कुमार उर्फ छोटेलाल पुत्र रामेश्वरसिंह 4 साल से नोएडा में रहकर ट्रक पर ड्राइवरी का कार्य करता था। वहीं गांव के ही 42 वर्षीय महेश कुमार उर्फ झरगद सिंह पुत्र सरवन सिंह नोएडा में पराठे का ठेला लगाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता था। बीते शुक्रवार को दोनों ही नोएडा से ट्रक को लेकर अपने गांव भमोरी खुर्द में आए और एक दिन घर में ठहरने के बाद बीते शनिवार को अपने गांव भमोरी खुर्द से कबाड़ा लोड ट्रक को लेकर नोएडा के लिए जा रहे थे। जैसे ही थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र में चकाेरी प्लांट के करीब पहुंचे तभी आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्...