गोड्डा, अगस्त 14 -- गोड्डा। गोड्डा स्थित दादी श्याम मंदिर प्रांगण मे श्रीमदभागवत कथा के दुसरे दिवस जजमान प्रितम गाडिया, श्वेता गाडिया ने विधि विधान से पुजन कर कथा का आरंभ हुआ। कथा मे महाराज ने कलयुग के आरंभ मे राजा परीक्षित के राज्यक्षेत्र का वर्णन किया । कार्यक्रम मे मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण टेकरीवाल सचिव मुकेश गाडिया, कोषाध्यक्ष अनुप सरावगी ने भगवत प्रेमी से कथा में आकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया। कथा मे मायुमं के सचिव पियूष खेमानी,दिपक बजाज, रोहित बजाज, मुकेश बजाज,बिक्की प्राणसूखा, पवन टेकरीवाल,महिला समिति की सचिव लक्ष्मी मित्तल, सरिता टेकरीवाल,कुसुम टेकरीवाल,आशा गाडिया,मंजु टेकरीवाल,प्रिया बजाज किरण टेकरीवाल,सोनी गाडिया,उषा टेकरीवाल,के साथ मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...