जयपुर, फरवरी 27 -- राजस्थान में इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी कहने वाले बयान पर बीते एक हफ्ते से जारी गतिरोध आज समाप्त हो गया। कांग्रेस विधायकों को मनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ सीएम भजनलाल शर्मा का है। प्रदेश के मुखिया होने के नाते उन्होंने पहले स्पीकर वासुदेव देवनानी और विपक्ष के नेता टीकाराम जूली के साथ बैठक की जिसके बाद सभी नाराज विधायक मान गए और सदन की कार्यवाही में शामिल भी हुए। बीजेपी विधायक राज्य के मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी को लेकर मचे बवाल को शांत करने के लिए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगे आए। उन्होंने सबसे पहले विधानमसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी और नेता विपक्ष टीकाराम जूली के साथ बैठक की। सीएम ने बैठक में मुद्दे को हल किया। इसके बाद गतिरोध समाप्त हो गया। गतिरोध समाप्त होते ही कांग्रेस के विधायक सदन में घुस गए और कार्यव...