साहिबगंज, अगस्त 21 -- साहिबगंज। भादो चौदस यानि कृष्ण पक्ष चतुदर्शी को राणी सती का उत्सव 22 व 23 अगस्त को मनाया जायेगा। मौके पर शहर के बायसी मंदिर के पास स्थित दादी राणी सती मंदिर परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। प्रथम दिवस 22 अगस्त को विधिवत पूजन व ज्योत जागृत करने के बाद सामुहिक मंगलपाठ होगा। अध्यक्ष ने बताया कि 22 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से पूजन शुरू होगा। दोपहर दो बजे से मंगलपाठ व भंडारा होगा। दूसरे दिन मंदिर परिसर में मेला का आयोजन होगा। दादी राणी सती उत्सव को लेकर मंदिर के रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है। फुल,रंगीन झालर आदि से मंदिर को सजाया जा रहा है। उत्सव का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की ओर से किया जा रहा है। आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गोकुल टिबड़ेवाल, सचिव श्वेता चौधरी, कोषाध्यक्ष ऋषभ खुडानियां सहित समाज के सभी लोग जु...