नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिवाली आते ही घर की साफ-सफाई की चिंता पहले शुरू हो जाती है। धूलभरी अलमारी से ले कर, घर की दीवारों और खिड़कियों तक, दिवाली के मौके पर हर चीज की सफाई की जाती है। जाहिर है ये साफ-सफाई का काम बहुत थका देने वाला होता है। कई बार तो पूरी मेहनत के बाद भी सफाई ढंग से होने का नाम नहीं लेती। ऐसे में करें तो क्या करें? बस इसी टेंशन को थोड़ा कम करने के लिए आज हम आपके लिए कुछ दादी मां के नुस्खे ले कर आए हैं। घर की साफ-सफाई में ये छोटे छोटे नुस्खे आपकी बड़ी मदद करेंगे। बेस्ट बात है कि ये सभी 100 प्रतिशत काम करते हैं। तो आइए इनके बारे में फटाफट जान लेते हैं।ऐसे दूर करें फ्रिज की गंदी बदबू दिवाली की साफ-सफाई के दौरान फ्रिज की क्लीनिंग करना भी बहुत जरूरी है। अक्सर फ्रिज से अजीब सी स्मेल आती रहती है, जो साफ-सफाई के बाद भी नहीं जाती।...