बिजनौर, अगस्त 26 -- चांदपुर। नगर में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र के द्वारा दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी साधना दीदी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि दादी प्रकाशमणि जी को तभी है जब हम समाज की सेवा में आगे बढ़ें। रक्तदान एक महान कार्य है, यह केवल जीवन बचाने का साधन नहीं बल्कि पुण्य का अर्जन भी है। रक्तदान करने वाले सभी दानकर्ताओं को ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बिजनौर की टीम ने रक्त संग्रहण की महत्वपूर्ण सेवा निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...