दुमका, अगस्त 25 -- ओम शांति भवन नगर पालिका चौक स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पहली मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वेंकटेश्वर लू आईएफएससी फॉरेस्ट डिपार्मेंट और फादर सोलोमन जोहर संस्था से शामिल हुए। सेवा केंद्र की संचालिका बीके जयमाला ने दादी प्रकाशमणि जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की 18 जनवरी 1969 का वह दिन सदा याद रखा जाएगा जब ब्रह्मा बाबा ने दादी के हाथों में ब्रह्माकुमारी की कमान सौंप दी थी। आज सैकड़ो भाई बहन दादी से विश्व शांति का पैगाम और अध्यात्म और राज्यों के संदेश को भारत ही नहीं विश्व के 140 देश में पहुंचा दिया। जनमानस पर ऐसी छाप पड़ी देखते ही देखते छोटे से पौधे से यह संगठन विशाल वट वृक्ष बन गया नारी शक्ति म...