रांची, अगस्त 17 -- रांची। ब्रह्माकुमारी संस्थान चौधरी बगान, हरमू रोड में ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय की प्रथम प्रमुख प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की स्मृति में श्रद्धांजलि तथा विश्व भ्रातृत्व दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इसमें दादी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की गई। आनंद पसारी अधिवक्ता व समाजसेवी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि का जीवन संसार के लिए आध्यात्मिक उन्नति और चेतना के प्रेरणास्रोत हैं। दादी प्रकाशमणि को विश्व शांति दूत, मानद डाक्टरेट, धर्म चक्र मेडल आदि सम्मान मिल चुके हैं। स्टेट योगा सेंटर इंचार्ज डॉ अर्चना ने कहा कि दादी जी का नारी शक्ति को अध्यात्म ज्ञान के माध्यम से श्रेष्ठ एवं मधुर बनाने का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...