मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्र्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सु:ख शांति भवन में सोमवार को ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सैकड़ो लोगों ने दादी को श्रद्धांजली अर्पित कर उनकी शिक्षा को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। बिहार-झारखंड की जोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने कहा कि दादी ने सभी के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया। उनके हमेशा शब्द होते थे कि मैं तो निमित्त मात्र हूं। दादी ने जीवनभर प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। बीके कंचन ने कहा कि दादी सदा सेवाओं में दिन-रात व्यस्त रहती थीं और भाई-बहनों को भी व्यस्त रखती थीं। बीके डॉ. फनीश चन्द्र ने कहा कि दादी के सान्निध्य में वर्षों तक सेवाएं करने का हमें सौभाग्य मिला। समारोह में प...