रांची, अगस्त 25 -- खलारी, प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर रविवार को सुभाषनगर, खलारी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दादी के सेवा और त्याग के सिद्धांतों को समर्पित इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना और समाज में विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देना था। शिविर का उद्घाटन ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला की निमित्त बीके प्रीति बहन ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है, जिससे किसी का जीवन बचता है और रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। इसलिए इसे महादान कहा गया है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़े लोगों ने पूरे देश में महज दो दिनों में 50 हजार यूनिट रक्त एकत्र कर नजदीकी ब्लड बैंकों को उपलब्ध कराया है, ताकि मानवता की सेवा हो सके और...