धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में शनिवार की रात हुई नवजात की चोरी की घटना को दोनों शातिरों ने बेहद सुनियोजित अंदाज में अंजाम दिया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद घटना की पूरी कड़ी सामने आई है। फुटेज के अनुसार चेहरे पर मास्क लगाकर एक युवक और एक युवती ने अस्पताल कर्मी बनकर घटना को अंजाम दिया है। फायर एग्जिट के रास्ते अस्पताल में दाखिल दोनों रैंप के रास्ते डायलिसिस यूनिट होते हुए गायनी वार्ड में लेबर रूम की तरफ चले गए। वापस लौट सीसीटीवी की पकड़ से बाहर वाले वार्ड में गए और नवजात के बीमार होने का बहाना बनाकर परिजनों को झांसे में लिया। इलाज कराने के नाम पर दोनों ने बच्चे की दादी को साथ चलने को कहा। आदिवासी परिवार धोखा समझ नहीं सका। वृद्ध दादी बच्चे को गोद मे...