हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 परिजनों ने घायल को सीएचसी में कराया भर्ती 0 सीओ ने अस्पताल पहुंचकर ली घटना की जानकारी राठ, संवाददाता। गुरुवार की देर शाम दादी को खाना देने पशुबाड़े जा रहे युवक को सामने से आ रहे कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए फायर झोंक दिया। गोली युवक के दाहिने घुटने में लगी। परिजन घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मझगवां थानाक्षेत्र के इटौरा गांव निवासी 40 वर्षीय जयराम पुत्र परशुराम राजपूत ने बताया कि वह गुरुवार शाम तकरीबन 7:30 बजे दादी फूलरानी को खाना देने के लिए पशुबाड़े जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ हमलावरों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। एक गोली पत्थर से टकराकर घुटने में लगी और दूसरा हवाई फायर हुआ। फायरिंग की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। परिजन घायल को सरकारी अस्पताल में लेक...