महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के हरखपुरा नौटंकी टोला में भूमि विवाद में अपनी दादी को पीटकर मौत के घाट उतारने वाले नाती विष्णु को पुलिस ने बेलवा टीकर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित का न्यायालय चालान किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हरखपुरा गांव के नौटंकी टोला में शुक्रवार को विष्णु चौहान ने भूमि विवाद को लेकर अपनी दादी शनिचरा देवी को बेरहमी से पीट दिया था। इलाज के लिए घुघली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने के बाद चिकित्सकों ने शनिचरा देवी को मृत घोषित कर दिया। घुघली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में शनिचरा देवी के पति की दूसरी पत्नी के पुत्र ओमप्रकाश की तहरीर पर आरोपित विष्णु के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में के...