फिरोजाबाद, जुलाई 2 -- थाना टूंडला क्षेत्र में मंगलवार देर शाम कार की टक्कर से बालक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। वहीं शादी वाले घर में मातम छा गया है। थाना टूंडला के जरौली कला निवासी मानसिंह का परिवार दिल्ली में रहता है। मानसिंह की बहन की शादी 4 जुलाई को है। जिसमें मान सिंह अपने परिवार सहित शादी में भाग लेने के लिए आया है। उसका 9 वर्षीय पुत्र यश अपनी दादी सगुना देवी के साथ खेत से भैंस खोलकर अपने घर जा रहा। उसी दौरान तेज गति से जा रही कार ने बालक को टक्कर मार दी। हादसे ने गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...