शिमला, जुलाई 9 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमण्डल के चिडगांव थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके अपने ही पोते ने रेप किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। चौंका देने वाली बात ये है कि इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इस अपराध की शिकायत प्राप्त हुई। इसके बाद 65 वर्षीय पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2), 332 (बी) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय हर्ष कुमार (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है। आरोपी चिडग़ांव क्षेत्र का म...