भागलपुर, अक्टूबर 13 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार को आठ वर्षीय बच्चे की कुंआ में डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान कन्हैया कुमार (08) पिता बंटी चौधरी ग्राम कोल, अमरपुर जिला बांका के रूप में हुई है। कन्हैया अपनी दादी शिशु देवी के साथ सैदपुर कुछ दिन पूर्व आया था। बता दें कि कन्हैया की दादी का मायका सैदपुर में है। कन्हैया खेलने के दौरान कुंआ के पास चला गया और कुंआ में गिर गया। रविवार को दिन के 12 बजे के आसपास सैदपुर से वापस कोल अमरपुर के लिए उसे निकलना था। जब परिजन उसकी खोजबीन करने लगे तो कुंआ के पास उसका चप्पल पड़ा हुआ था। इसके बाद कुंआ से काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। कन्हैया दो भाइयों में बड़ा था। गोपालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...