सीवान, मई 13 -- गुठनी,एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के पंचमदिरा घाट पर सोमवार की दोपहर अपने दादी के अंतिम संस्कार में आए युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी मोहन शर्मा के पुत्र पवन शर्मा उर्फ राहुल (16) वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि वह अपने दादी के श्राद्ध क्रम में शामिल होने पचमदिरा घाट आया हुआ था। जहां परिवार के सारे लोग अंतिम संस्कार के बाद सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। तभी वह भी उनके साथ स्नान करने के लिए पानी में चला गया। परिजनों की मानें तो नदी के पानी का अंदाजा न लगना नदी की गहराई और अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और मछुआरे भी मौके पर पहुंच गए। तब तक वह सरयू नदी के गहरे पानी में ...