मिर्जापुर, मई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के पहाड़ी ब्लाक के अक्सौली गांव निवासी पेशे से ठेकेदार ई. रोहित दुबे मंगलवार को अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलिकाप्टर से लेकर जब अपने गांव पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग भी उमड़ पड़ी। ईं. रोहित दुबे की शादी लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी खम्हरिया गांव में सोमवार की रात हुई। मंगलवार को सुबह ससुराल से जब दूल्हा और दुल्हन की विदाई हेलिकाप्टर से हुई तो यह खबर पूरे जिले में सनसनी मचा दी। रोहित अपनी दादी की इच्छा पूरी करने के लिए हेलिकाप्टर से दुल्हन को विदा कराके घर लाया है। पहाड़ी ब्लाक के अकसौली गांव निवासी अनिल कुमार दुबे के पुत्र ई.रोहित दूबे नोएडा से इंजीनियरिंग करने के बाद दादा और पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए नौकरी की बजाय ठेकेदारी करना पसंद किए। वे सिंचाई विभाग और रेलवे में ...