कोडरमा, जुलाई 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री राणी सती सेवा समिति के तत्वावधान में पानी टंकी रोड स्थित श्री राणी सती सेवासदन में श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ सिंधारा महोत्सव का आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यह जानकारी समिति के गोपी कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप केडिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव संजीव खेतान ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह 10.30 बजे से मंगल पाठ की शुरुआत होगी, जिसमें जमशेदपुर की खुशी शर्मा के द्वारा मंगल पाठ संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान फूलों का श्रृंगार, छप्पन भोग ज्योत के साथ मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, चूंदड़ी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 5.15 घंटे तक चलने वाले इस उत्सव में श्री राणी सती दादी जी का बाल स्वरूप के साथ-साथ शिक्षा दीक्षा व अन्य व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक...