देवरिया, मई 15 -- ग्राम मरकड़ा के नौरंगी टोला निवासी ताराचंद मिश्र उर्फ तारा बाबू का परिवार तीन पीढ़ियों से एक छत के नीचे रह रहा है। इस परिवार के लोग कृषि, शिक्षा और बिजनेश से जुड़े है। तारा चंद मिश्र ने बताया कि मेरे दादा स्व लालजी मिश्र से मिली सिख और विरासत आज भी सहेजने का प्रयास है। लालजी मिश्र के दो पुत्र सूर्यनारायण मिश्र और कवल बिहारी मिश्र थे। सूर्यनारायण मिश्र के चार बेटे रामकैलाश मिश्र, बेनीमाधव मिश्र, त्रिगुणानंद मिश्र और गौरीशंकर मिश्र हुए। कवलबिहारी मिश्र के एक बेटा यानी ताराचंद मिश्र है। तारा बाबू के पांच बेटे विभाकर मिश्र, दिवाकर मिश्र, कमलाकर मिश्र, रत्नाकर मिश्र और अश्वनी मिश्र है। स्व सूर्यनारायण मिश्र के परिवार में उनके बेटे और पोते सहित 24 सदस्य है। जबकि तारा मिश्र के शरीर से बेटे और पोते सहित 21 लोग है। कुल 42 लोग आज भी ...