पटना, मई 17 -- दादा से बदतमीजी का बदला लेने के लिये पोते ने ही नौबतपुर के चिरौरा गांव में जमीन कारोबारी प्रशांत कुमार की हत्या कर दी थी। बीते 14 मई को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने अंकित कुमार (23) और संदीप कुमार उर्फ शालू (20) को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार अंकित ने पुलिस को बताया कि प्रशांत उसके दादा के साथ बदतमीजी करता था। घटना के दिन भी प्रशांत ने उसके दादा की लाठी छीनकर फेंक दी थी। इसके बाद ही अंकित ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। फिर उसने अपने साथी के साथ मिलकर प्रशांत की रेकी करनी शुरू की। घटना के रोज शाम के वक्त चिरौरा गांव में विशाल कुमार के दलान में प्रशांत बैठा था। उसी वक्त आरोपित वहां पहुंचे और उसे गोलियों से भून डाला। म...