मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- तहसील क्षेत्र के गांव नाखूनका में स्थित हजरत दादा शाह मियां के सालाना इसका आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें दर्जन भर गांव के हजारों हकीकत मंद पहुंचे और चादरपोशी कर मन्नत मांगी। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुजाहिद अली ने मजार के सुंदरीकरण के लिए 20 हजार रुपया दिए। तहसील क्षेत्र के गांव नाखूनका में बुधवार को दादा साहेब मियां के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया। उर्स का संचालन शहर इमाम ठाकुरद्वारा हजरत कारी अब्दुल मुईद रजवी ने किया। उर्स में तशरीफ़ लाए हजरत मुफ्ती अखलाक ने अपने बयान में औलिया ए इकराम के पैगाम लोगों तक पहुंचाते हुए मुल्क और कॉम की खुशहाली और सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बने रहने की दुआएं की। मुख्य अतिथि पूर्व डिलारी ब्लॉक प्रमुख सैयद मुजाहिद अली ने मजार के सुंदरीकरण के लिए 20 हजार रुपयों दिए। मजार...