लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मॉल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मुहम्मद नबी रजा शाह अलमरूफ दादा मियां के 5 दिवसीय 118 वें सालाना उर्स में सुबह कुरानख्वानी हुई। जिसमें मौलाना हाफिज नवाज अहमद ने अपने साथियों के साथ मौलाना फजलुर्रहमान, मौलाना शहाबुद्दीन और उर्स में आये हुए जायरीन ने शिरकत की। कुरआनख्वानी में मुल्क में अमनो सुकून के लिए दुआए खैर की गई। उर्स में हिंदुस्तान के कोने कोने से दादा मियां के चाहने वाले अकीदतमंद पीरो मुर्शिद के साथ शामिल होने के लिए आ रहे हैं, उर्स में मेला कमेटी के द्वारा वॉलेंटियर्स का भरपूर इंतेज़ाम किया गया है, जिससे कि आने वाले जायरीन को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उर्स में गंगा जमुनी तहजीब की एक बेहतरीन मिसाल देखने को मिल रही है। उर्स मुबारक में महफिल मिलाद भी हुआ। मिलाद में मौलाना अबु...