रामपुर, फरवरी 12 -- रामपुर। कस्बा भोट में चल रहे हजरत दादा मियां रहमतुल्लाह अलेही के सालाना उर्स के मौके पर दरगाह में काफी चहल-पहल रही। दरगाह में आए जायरीनों द्वारा चादरपोशी के बाद देश में अमन चैन की दुआ की गई। जिसके बाद रात में कव्वालियों के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बीते कई दशकों से हजरत दादा मियां रहमतुल्लाह अलेही के सालाना उर्स का आयोजन होता आ रहा है। उर्स पर गांव में मेले का भी आयोजन होता है। सुबह से लेकर देर शाम तक दूरदराज से पहुंचने वाले जयारीन दरगाह पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे थे। रात को कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बदायूं से तशरीफ लिए कब्बाल आसिफ अली ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कब्बाली पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। देर रात तक चले प्रोग्राम में लोगों ने कव्वालियों का जमकर लुत्फ उठाया। कमेटी द्वारा उर्स में पहुंच ...