उन्नाव, नवम्बर 14 -- मोहान। मध्यप्रदेश के गुना बाईपास पर आठ नवंबर की सुबह हुए हादसे में दादा पौत्र की मौत के छठवें दिन इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई। परिजनों ने शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार किया। हसनगंज कस्बा के रहने वाले लालजी शुक्ला परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे। 8 नवंबर को मध्यप्रदेश के गुना बाईपास के पास आरटीओ कार्यालय के पास सामने से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अधेड़ लालजी शुक्ला और उनके 10 वर्षीय पौत्र कुंज शुक्ला की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि कार में बैठी उनकी बेटी स्वाति (25) व बहू दीपा (35) गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन घायलों को लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। यहां शुक्रवार को बेटी स्वाति की इलाज दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। लखनऊ ...