लखनऊ, सितम्बर 8 -- नगर निगम ने सोमवार को शहर में आवारा सांड व गाय छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पशुपालक के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दे दी गयी है। इसके अलावा उसकी डेयरी से छह गाय व दो साड़ पकड़े गए हैं। कुछ भैंस भी पकड़ी गयी हैं। साड़ व गाय ने रविवार को एक वृद्ध व्यक्ति और एक बच्चे पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। शास्त्री नगर, कुण्डरी रकाबगंज, निकट खजुहा पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को सांड व गाय ने बुजुर्ग व बच्चे पर हमला कर दिया था। निरीक्षण और जांच के दौरान विभाग ने हमलावर गायों के स्वामियों का पता लगाया। जांच में सामने आया कि संबंधित गायें राम सनेही पुत्र स्वर्गीय बाबूराम तिवारी और पप्पी यादव पुत्र अज्ञात की थीं। विभागीय जांच में सामने आया कि इन पशुपालकों ने गायों को खुले में छोड़ दिया था, जिसके कारण यह घटना घटी। खुले में छोड...