शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- कांट, संवाददाता। अभायन गांव में करंट की चपेट में आकर बुधवार को हुई दादा-पोते की मौत के बाद गुरुवार को घर से एक साथ उनकी अर्थी उठी। यह गमगीन नजारा देख पूरा गांव रो पड़ा। हादसे में 50 वर्षीय जगदीश और उनका आठ वर्षीय पोता राज की मौत हो गई थी। राज घर में खेलते समय फर्राटा पंखे में उतरे करंट से चिपक गया था। पोते को बचाने दौड़े दादा भी करंट की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे, जिसके बाद अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार को गांव के श्मशान घाट पर राज को दफनाया गया, जबकि जगदीश का अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे रामसिंह ने किया। परिजनों के करुण क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन रहा। इस दौरान विधायक अरविंद सिंह ने गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की ...