पूर्णिया, जून 7 -- केनगर, एक संवाददाता। लोगों की आंखें उस समय नम हो गई जब पोते की चिता को दादा ने मुखाग्नि दी। इस गमगीन माहौल में कई लोग फूट-फूटकर रो पड़े। दूसरी ओर गांव में मृतक के घर तीसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला। मृतक की मां मनोरमा देवी, पिता राम भरोसे मेहता एवं पोते को मुखाग्नि देने वाला दादा रोहिन मेहता तथा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा है। थानाक्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायतअंतर्गत चेथरियापीर चौक स्थित वाहन धुलाई एवं पंचर दुकान के संचालक विपिन कुमार की हत्या कर दी गई थी। हत्या के तीसरे दिन भी पुलिस हत्यारे की पहुंच से दूर है। हालांकि पुलिस ने घटना बाद बीते गुरूवार को थानाक्षेत्र के गोकुलपुर अलीनगर टोला निवासी एक युवक को हिरासत में ले लिया था। उससे दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। । उल्लेखनीय है कि बीते 4 ज...