गिरडीह, अप्रैल 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विद्या भारती योजनानुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं अभिभावक श्याम नारायण पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद बच्चों ने दादा-दादी पर भाव नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित दादा-दादी, नाना-नानी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अरविंद त्रिवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन पृथा सिन्हा ने किया। मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमलने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। उनके प्रेम मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमें जीवन के कठिन रास्तों पर आगे बढ़ने की ताकत देते हैं। हमें उनके साथ...