जामताड़ा, मई 14 -- फतेहपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा-दादी नाना नानी सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक चंद्रशेखर यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा की वास्तव में दादा-दादी नाना नानी हमारे सम्मान समारोह का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा वास्तव में दादा-दादी नाना नानी एक वट वृक्ष की तरह बच्चों को देखभाल करते हैं एवं उन्हें शिक्षा ज्ञान संस्कार अनुशासन सदाचार का संचार करते हैं। उन्होंने कहा वास्तव में बच्चों देश के भविष्य उनके निर्माण करना परिवार के बुजुर्गों का महत्वपूर्ण दायित्व होता है आज समाज में दादा दादी नाना नानी के संस्कार एवं उनके अन्दर शासन शिष्टाचार की अहम जरूरत है। प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा ने कहा आज के बदलते परिवेश में और समाज...